पनीर रेसपी लंच / डिनर

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

4.4/5 - (22 votes)
Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi
Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

आज हम बनाने जा रहे है Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi बहुत ही आसान तरीके से टैस्टी इतनी आप अपनी उगलिया चाटने पर मजबूर हो जायेगे आईए देख लेते हैं.  

 

पनीर की सब्जी | Paneer Ki Sabji

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 5

Equipment

  • Kadhai

Ingredients
  

  • 1/4 कप तेल
  • 3 मीडियम साइज़ की प्याज कटी हुई
  • 12 लहसुन की कलिया
  • 2 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 2 कच्चे टमाटर
  • 1 बड़ी इलायची
  • 1 स्टिक दालचीनी
  • 1 तेज पता
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • ½ टीस्पून जीरा पाउडर
  • 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 2 टेबल स्पून दही
  • 1 कप पानी
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 200 ग्राम पनीर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 टीस्पून घी

विधि – (Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi) स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ 

पनीर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई रखे अब उसमे 1/4 कप तेल डालकर गरम होने दे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

इसके बाद 3 मीडियम साइज़ की प्याज ले इसको लंबा -लंबा कट कर ले जब तेल अच्छे से गरम हो जाए जब प्याज को डाले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

इसके बाद कलछी से चलाते हुए प्याज का रंग सुनहेरा होने तक तले जब प्याज अच्छे से तल जाए तो उसको एक बर्तन में निकाल कर रख ले.स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब बचे हुए तेल में छिली हुई 12 लहसुन की कलिया और 2 इंच अदरक का टुकड़ा डाले और थोड़ा रंग बदलने तक तले.
स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

तलने के बाद लहसुन, अदरक और प्याज को निकाल ले एक बर्तन में. (सूजी और हरी सब्ज़ियों से बना हेल्दी नाश्ता )

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

इसके बाद तले हुए प्याज, अदरक और लहसुन को बिना पानी डाले मिक्सी में पीस ले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसी जार में 2 कच्चे टमाटर को भी पीस ले बिना पानी के.  (स्वादिष्ट मजेदार ब्रेड पकोड़ा रेसिपी)

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

इसके बाद बचे हुए तेल को गरम करे और इसमे 1  बड़ी इलायची तोड़कर डाल दे और साथ में 1 स्टिक दालचीनी, 1 तेज पता, 1 टीस्पून जीरा डाल दे और इनको थोड़ा फ्राइ कर ले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

मसाले फ्राइ होने के बाद गैस की आंच धीमी कर दे अब इसमे डाले 1 टीस्पून हल्दी पाउडर, 2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और कलछी से चलाते हुए मिक्स कर ले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसमे पीसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाले. (शानदार मसाला पास्ता रेसपी)

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसे मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर ले और एक मिनट के लिए पकने दे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

एक मिनट बाद इसमे पीसा हुआ प्याज ,अदरक ,लहसुन को डाल दे और कलछी से चलाते हुए मिलादे इसे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसमे सूखे मसाले डाले 1 टीस्पून धनिया पाउडर, ½ टीस्पून जीरा पाउडर और 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर और इसे अच्छे से मिलादे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसे ढक कर दो से तीन मिनट तक धीमी आंच पर पकाले. (स्वादिष्ट मजेदार मटर मशरूम रेसपी)

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

मसाला अच्छे से पक गया हैं एक बार मसाले को कलछी से चलाते हुए मिक्स कर ले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब गैस बंद कर दे और मसाले को थोड़ा ठंडा होने दे फिर इसमे 2 टेबल स्पून दही डाले और कलछी से चलाते हुए मिला दे इसे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

दही को मिलाने के बाद गैस को चालू कर दे और धीमी आंच पर इसे लगातार कलछी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर ले फिर इसमे 1 कप पानी डाले

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसमे स्वाद अनुसार नमक डाल दे और मिला दे इसे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इसमे 200 ग्राम पनीर और साथ में 2 हरी मिर्च बीच में चीरा लगाकर डाल दे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

अब सब्जी को मिक्स कर दे और ढक कर पाँच मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे. (एकदम हलवाई जैसे मावे के गुलाब जामुन घर पर बनाये)

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

पाँच मिनट बाद सब्जी को एक बार और मिलाले अब इसमे 1 टीस्पून घी डाले और मिला दे अब इसे ढक कर एक मिनट और पका ले.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

बनकर तैयार हैं पनीर की स्वादिष्ट मजेदार सब्जी इसे गरमा-गरम सर्व करे.

स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

INSTRUCTIONS – पनीर की सब्जी | Paneer Ki Sabji Recipe In Hindi

पनीर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई रखे अब उसमे 1/4 कप तेल डालकर गरम होने दे.

इसके बाद 3 मीडियम साइज़ की प्याज ले इसको लंबा -लंबा कट कर ले जब तेल अच्छे से गरम हो जाए जब प्याज को डाले.

इसके बाद कलछी से चलाते हुए प्याज का रंग सुनहेरा होने तक तले जब प्याज अच्छे से तल जाए तो उसको एक बर्तन में निकाल कर रख ले.

अब बचे हुए तेल में छिली हुई 12 लहसुन की कलिया और 2 इंच अदरक का टुकड़ा डाले और थोड़ा रंग बदलने तक तले तलने के बाद लहसुन,अदरक और प्याज को निकाल ले एक बर्तन में.

इसके बाद तले हुए प्याज,अदरक और लहसुन को बिना पानी डाले मिक्सी में पीस ले.

अब इसी जार में 2 कच्चे टमाटर को भी पीस ले बिना पानी के इसके बाद बचे हुए तेल को गरम करे और इसमे 1 बड़ी इलायची तोड़कर डाल दे और साथ में 1 स्टिक दालचीनी, 1 तेज पता, 1 टीस्पून जीरा डाल दे और इनको थोड़ा फ्राइ कर ले.

गैस की आंच धीमी कर दे अब इसमे डाले 1 टीस्पून हल्दी पाउडर, 2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और कलछी से चलाते हुए मिक्स कर ले.

अब इसमे पीसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाले अब इसे मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर ले और एक मिनट के लिए पकने दे.

एक मिनट बाद इसमे पीसा हुआ प्याज ,अदरक ,लहसुन को डाल दे और कलछी से चलाते हुए मिलादे इसे.

अब इसमे सूखे मसाले डाले 1 टीस्पून धनिया पाउडर, ½ टीस्पून जीरा पाउडर और 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर और इसे अच्छे से मिलादे.

अब इसे ढक कर दो से तीन मिनट तक धीमी आंच पर पका ले मसाला अच्छे से पक गया हैं एक बार मसाले को कलछी से चलाते हुए मिक्स कर ले.

अब गैस बंद कर दे और मसाले को थोड़ा ठंडा होने दे फिर इसमे 2 टेबल स्पून दही डाले और कलछी से चलाते हुए मिला दे इसे.

दही को मिलाने के बाद गैस को चालू कर दे और धीमी आंच पर इसे लगातार कलछी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर ले फिर इसमे 1 कप पानी डाले.

अब इसमे स्वाद अनुसार नमक डाल दे और मिला दे इसे अब इसमे 200 ग्राम पनीर और साथ में 2 हरी मिर्च बीच में चीरा लगाकर डाल दे.

अब सब्जी को मिक्स कर दे और ढक कर पाँच मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे.

पाँच मिनट बाद सब्जी को एक बार और मिलाले अब इसमे 1 टीस्पून घी डाले और मिला दे अब इसे ढक कर एक मिनट और पका ले.

बनकर तैयार हैं पनीर की स्वादिष्ट मजेदार सब्जी इसे गरमा-गरम सर्व करे.

अन्य पनीर रेसीपी – Paneer Recipes  

पनीर लबाबदार रेसिपी – Paneer Lababdar Recipe In Hindi, स्पेशल पनीर पसंदा रेसपी – Paneer Pasanda Ki Recipe, स्पेशल शाही पनीर रेसपी | Shahi Paneer Recipe In Hindi, एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर रेसपी | Palak Paneer Recipe In Hindi, स्वादिष्ट चिल्ली पनीर रेसपी – Chilli Paneer Recipe  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recipe Rating