लंच / डिनर

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

5/5 - (2 votes)

 लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

Turai Ki Sabji Recipe In Hindi
Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

तुरई की सब्ज़ी कई तरीके से बनाई जाती हैं और आप सबने कई बार खायी भी होगी लेकिन आज जो तरीका हम बताने जा रहे चटपटी मसालेदार Turai Ki Sabji Recipe In Hindi बनाने का आप इस तरीके से बनायेगे तो अंगुलियाँ चाटते रह जाएगे और जो तुरई खाना पसंद नहीं करते वो भी इसे खाकर तुरई की सब्जी पसंद करने लगेगे Turai बहुत ही पौष्टिक सब्जी में से एक हैं बस इसे स्वादिष्ट बनाने का तरीका आना चाहिये इसे हम रोटियां या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं.

Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi
Indian Best Recipes
तुरई की सब्ज़ी कई तरीके से बनाई जाती हैं और आप सबने कई बार खायी भी होगी लेकिन आज जो तरीका हम बताने जा रहे चटपटी मसालेदार Turai Ki Sabji Recipe In Hindi बनाने का आप इस तरीके से बनायेगे तो अंगुलियाँ चाटते रह जाएगे
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 3

Equipment

  • Kadhai

Ingredients
  

  • ½ किलो तुरई
  • 2 प्याज टुकड़ों में कटी हुई
  • 2 टेबलस्पून सरसों का तेल
  • ½ टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 हल्दी पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • थोड़ा सा पानी
Keyword Sabji, Turai Ki Sabji, turai ki sabji kaise banate hain, Turai Ki Sabji Recipe In Hindi, तोरई की सब्जी रेसिपी

तुरई बनाने की विधि फोटो के साथ  (How to make Turai Ki Sabji) –

आज हम बनाएंगे मसाले वाली तुरई जो कि बड़ी ही टेस्टी लगती है सबसे पहले हमने ली है ½ किलो तुरई.

Turai Ki Sabji Recipe In Hindi
यह भी पढ़ें -स्वादिष्ट मजेदार पनीर की सब्जी रेसपी                                                               

अब तुरई को साफ पानी से धोकर उसके ऊपर का छिलका निकाल लेंगे और साथ में 2 प्याज लेगे इसका भी छिलका उतार कर इसे भी साफ पानी से धो लेगे और प्याज को टुकड़ों में कट कर लेगे.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi


इसके बाद छिली हुई तुरई को छोटे छोटे टुकड़ों में कट कर लेंगे.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

अब गैस पर एक कढ़ाई रखें उसमे 2 टेबलस्पून सरसों का तेल डालें और तेल को गर्म होने दें.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

जब तेल गरम हो जाए फिर इसमे ½ टीस्पून जीरा डालें.

यह भी पढ़ें – घर पर बनाये स्वादिष्ट बेसन की चटपटी मजेदार सब्जी इस नए तरीके से 

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

जब जीरा थोड़ा सा पक जाए फिर इसमें कट करी हुई प्याज डाल दे और प्याज को अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक तले.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

अब एक प्याली में मसालों को इकट्ठा कर लेते हैं 1 टीस्पून धनिया पाउडर, ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 हल्दी पाउडर, स्वाद अनुसार नमक.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

अब इन सभी मसालों को एक साथ मिला ले और थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना ले.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

प्याज का कलर गोल्डन ब्राउन होने के बाद इस मसाले के पेस्ट को डाल दें और मसालों को अच्छे से तब तक भूने जब तक कि मसाला साइड से तेल ना छोड़ दे.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

जब मसाला अच्छे से भुन जाये फिर इसमे कट करी तुरई डाल दे और कलछी से चलाते हुए मिला दें मसाले में अच्छे से.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

तुरई को मसालों में मिलाने के बाद इसे ढक कर पकने दे बिना पानी डाले क्योंकि तुरई पानी छोड़ती है तो वह उसी के पानी में पक जाएगी और गैस की आंच धीमी कर दे अगर आपको ग्रेवी नहीं करनी है तो पानी ना डालें अगर आपको ग्रेवी वाली बनानी है तो यहां पर आप पानी डाल सकती है मैंने यहां पर बिना ग्रेवी की बनाई है इसलिए मैंने पानी का यूज़ नहीं किया है तो मैं बिना पानी के ही इन्हें पकने दूंगी जब तक कि अच्छे से गल ना जाए.

लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनाये इस नये और आसान तरीके से | Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

इसके बाद इसे बीच में एक दो बार चेक कर ले अगर तुरई अच्छे से गल गयी हैं तो गैस बंद कर दे और सब्जी को एक बार अच्छे से मिला ले तो लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनकर तैयार है बिल्कुल थोड़े से समय में.

रेस्टोरेंट स्टाइल लजीज मटन रोगन जोश रेसपी स्टेप बाइ स्टेप

Turai Ki Sabji Recipe In Hindi
Turai Ki Sabji Recipe In Hindi

INSTRUCTIONS – विधि (turai ki sabji kaise banate hain)
आज हम बनाएंगे मसाले वाली तुरई जो कि बड़ी ही टेस्टी लगती है सबसे पहले हमने ली है ½ किलो तुरई.

अब तुरई को साफ पानी से धोकर उसके ऊपर का छिलका निकाल लेंगे.

इसके बाद छिली हुई तुरई को छोटे छोटे टुकड़ों में कट कर लेंगे और साथ में 2 प्याज लेगे इसका भी छिलका उतार कर इसे भी साफ पानी से धो लेगे और लंबा-लंबा काट कर रख लेगे.

अब गैस पर एक कढ़ाई रखें उसमे 2 टेबलस्पून सरसों का तेल डालें और तेल को गर्म होने दें.

जब तेल गरम हो जाए फिर इसमे ½ टीस्पून जीरा डालें जब जीरा थोड़ा सा पक जाए फिर इसमें कट करी हुई प्याज डाल दे और प्याज को अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक तले.

अब एक प्याली में मसालों को इकट्ठा कर लेते हैं 1 टीस्पून धनिया पाउडर, ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 हल्दी पाउडर, स्वाद अनुसार नमक.

अब इन सभी मसालों को एक साथ मिला ले और थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना ले.

प्याज का कलर गोल्डन ब्राउन होने के बाद इस मसाले के पेस्ट को डाल दें और मसालों को अच्छे से तब तक भूने जब तक कि मसाला साइड से तेल ना छोड़ दे.

जब मसाला अच्छे से भुन जाये फिर इसमे कट करी तुरई डाल दे और कलछी से चलाते हुए मिला दें मसाले में अच्छे से.

तुरई को मसालों में मिलाने के बाद इसे ढक कर पकने दे बिना पानी डाले क्योंकि तुरई पानी छोड़ती है तो वह उसी के पानी में पक जाएगी और गैस की आंच धीमी कर दे अगर आपको ग्रेवी नहीं करनी है तो पानी ना डालें अगर आपको ग्रेवी वाली बनानी है तो यहां पर आप पानी डाल सकती है मैंने यहां पर बिना ग्रेवी की बनाई है इसलिए मैंने पानी का यूज़ नहीं किया है तो मैं बिना पानी के ही इन्हें पकने दूंगी जब तक कि अच्छे से गल ना जाए.

इसके बाद इसे बीच में एक दो बार चेक कर ले अगर तुरई अच्छे से गल गयी हैं तो गैस बंद कर दे और सब्जी को एक बार अच्छे से मिला ले तो लाजवाब चटपटी मसालेदार तुरई की सब्जी बनकर तैयार है बिल्कुल थोड़े से समय में.

Turai Ki Sabji Recipe Video in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recipe Rating